जनवरी में कछुओं के खाने में करें ये जरूरी बदलाव,
Turtle: सर्दियों का महीना खासकर जनवरी (January) कछुओं (Tortoise/Turtle) के लिए थोड़ा संवेदनशील होता है। इस समय उनका metabolism धीमा (slow metabolism) हो जाता है, भूख कम लगती है और अगर खानपान में सही बदलाव न किए जाएं तो वे बीमार भी पड़ सकते हैं। इसलिए जनवरी में कछुओं की diet (आहार) पर खास ध्यान देना बेहद ज़रूरी है।
हल्का और आसानी से पचने वाला खाना दें
जनवरी में कछुओं का पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है। ऐसे में भारी और ज्यादा प्रोटीन वाला भोजन देने से बचें।
-
हरी पत्तेदार सब्ज़ियां जैसे पालक, मेथी, सरसों के पत्ते कम मात्रा में दें
-
उबली हुई लौकी, कद्दू और गाजर बेहतर विकल्प हैं
फल कम मात्रा में ही दें
सर्दियों में ज्यादा फल देने से डायरिया (diarrhea) की समस्या हो सकती है।
-
हफ्ते में 1–2 बार ही फल दें
-
सेब, पपीता या नाशपाती छोटे टुकड़ों में दें
कैल्शियम (Calcium) सप्लीमेंट ज़रूरी
ठंड में कछुए धूप कम लेते हैं, जिससे कैल्शियम की कमी (calcium deficiency) हो सकती है।
-
खाने पर calcium powder छिड़क सकते हैं
-
हफ्ते में 2–3 बार देना पर्याप्त है
पानी की मात्रा पर ध्यान दें
जनवरी में कछुए कम पानी पीते हैं, लेकिन hydration उतना ही ज़रूरी है।
-
साफ और हल्का गुनगुना पानी रखें
-
हफ्ते में 1–2 बार गुनगुने पानी में soak (भिगोना) करें
ज्यादा ठंड में खाना जबरदस्ती न दें
अगर कछुआ कम खा रहा है या बिल्कुल नहीं खा रहा, तो घबराएं नहीं।
-
यह hibernation-like behavior हो सकता है
-
जबरदस्ती खिलाने से stress बढ़ सकता है
धूप और गर्माहट का रखें खास ध्यान
खाने के साथ-साथ sunlight (धूप) भी जरूरी है ताकि खाना सही से पच सके।
-
रोज़ 20–30 मिनट हल्की धूप में रखें
-
बहुत ज्यादा ठंड में हीटर या warm corner बना सकते हैं